Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई सम्बंधी शिकायतों का तत्काल कराया निस्तारण

 सफाई सम्बंधी शिकायतों का तत्काल कराया निस्तारण

जनसुनवाई में आज आयी केवल चार शिकायते

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनसुनवाई में आज आयी चार शिकायतों में तीन शिकायतें सफाई व एक अतिक्रमण सम्बंधी रही। सफाई सम्बंधी दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। नगरायुक्त ने अतिक्रमण सम्बंधी शिकायत के लिए प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। मौहल्ला मुबारकशाह चिलकाना रोड के अनेक लोगों ने भी नगरायुक्त से मिलकर नाला निर्माण कराकर पानी निकासी कराने की मांग की। नगरायुक्त ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए।

वार्ड नंबर 63 हाकमशाह कॉलोनी निवासी जमशेद ने कालोनी की गली नंबर दो में नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 12 खलासी लाइन निवासी सोनी प्रसाद ने अपने मकान के पास से नालियों की साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराते हुए समस्याओं का निस्तारण कराया। इसके अलावा वार्ड नंबर 38 विष्णुपुरी न्यू माधवनगर निवासी प्रदीप पुंडीर ने भी कॉलोनी में वी के शर्मा के मकान से योगेश शर्मा के मकान तक नालियों की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थल का निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड नंबर 10 मिलन विहार निवासी तेलूराम ने गली नंबर दो सड़क से अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने शिकायत के समाधान के लिए प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा। इसके अलावा कुछ लोगों ने नाली व सड़क निर्माण की मांग को लेकर भी प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर निर्माण विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण