Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास

विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि गाँव की गलियों से लेकर शहरों तक भाजपा सरकार विकास की नई इबारत लिख रही है जिसे पूरा देश देख रहा है।

ब्लॉक क्षेत्र के गाँव सढोली हरिया में अंत्येष्टि स्थल व नाला निर्माण कार्यों के लोकार्पण/ शिलान्यास के लिए पहुँचे विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।उद्घाटन शिलान्यास/लोकार्पण के बाद विधायक देवेंद्र निम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि हमारी स्पष्ट नीति सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है।भाजपा सरकार में गाँव की गलियों से लेकर बड़े शहरों तक विकास की नई इबारत लिखी जा रही है और सरकार के किसी भी कार्य में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार का उद्देश्य अंतिम पायदान के व्यक्ति तक को मुख्य धारा में लाना और उसे अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना है।इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कृष्णचन्द सैनी, राजकुमार प्रधान, मनीष कुमार,भूलन सिंह, संजय चेयरमैन, ब्रह्म सिंह,विपिन चौधरी, ओमवीर प्रधान,सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम