Ticker

6/recent/ticker-posts

मांगों को लेकर सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट-जमाल साबरी

सहारनपुर- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, राज्यसभा एवं विधान परिषद में आरक्षित सीट, नए अधिवक्ताओं के लिए 10 हजार रुपये मासिक भत्ता समेत 12 मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने काली पट्टी पहनकर धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। चेतावनी दी कि यदि जल्दी उनकी मांगों का निस्तारण ना किया गया तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। 

ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता  ने कहा कि अधिवक्ताओं के अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किया जाए। अधिवक्ताओं के लिए स्थाई व्यवस्थित चेंबर और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सरकार की जिम्मेदारी है कि कचहरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जनपद न्यायालय में गठित मॉनिटरिंग सेल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री को शामिल किया जाए, ताकि अपनी समस्याओं को जिला जज व प्रशासनिक न्यायमूर्ति के सामने रख सकें। अदालतों में रिक्त न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति न्यायहित में शीघ्र की जाए। प्रदर्शन के उपरांत अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को 9 सूत्र ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निवारण की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर