स्कंद माता की पूजा करने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है -स्वामी कालेंद्रानंद
मां भगवती स्कंद माता की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती ममता में रूप में सभी जीवो का पुत्र की तरह भरण पोषण करती है और सभी का कल्याण करती हैं मां भगवती करुणामई है सब पर करुणाकर सभी का कल्याण करती हैं, महाराज श्री ने कहा मां भगवती स्वयं प्रकृति हैं जो समस्त भक्तों का संरक्षण करती है और सभी भक्तों पर अन्य कृपा करती हो उन्होंने कहा स्कंद माता की पूजा करने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है और समस्त संतानों का संवर्धन प्राप्त होता है इस अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदिरहे
0 टिप्पणियाँ