Ticker

6/recent/ticker-posts

अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत

 अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत

बहन प्यारी वीरा, चन चढ़े ते पानी पीणा

रिपोर्ट-रवि बख्शी

सहारनपुर - जब तक गंगा- यमुना में पानी रहे तब तक मेरे सजना की जिंदगानी रहे की कामना के साथ सुहागिनो ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत धूमधाम से रखा। 

आज पटेल नगर स्थित समाजसेवी श्रीमती पुनम दत्ता के निवास के परिसर में सभी सुहागिनो ने रंग बिरंगे परिधान पहन आभूषण पहनकर करवा की पूजा की ।अखंड सौभाग्य यश एवं कीर्ति  प्राप्ति के  सभी महिलाओं ने घेरा बनाकर बहन वीरा वती की कथा सुनी इसके साथ सभी ने थाली बाँटते हुए करवा गीत "वीरों कुड़िये करवडा, सर्व सुहागन करवडा, बहन प्यारी वीरा चन चढ़े ते पानी पीणा गाते हुए निष्ठा व विश्वास के साथ पूरी की। कथा में मुख्य रूप से श्रीमती शालिनी चावला, सुमन पटपटटिया,  चेरी दत्ता,प्रीति बख्शी, उर्वशी दत्ता, सीमा मिग्लानी,साक्षी भगत, विमल कुकरेजा, किरण अवस्थी, पूनम बग्गा, सुरभि, सरिता अवस्थी, ललिता दत्ता, रूपा, नूतन, दिव्या, सुनीता भगत आदि उपस्थित रहे सभी ने नए नवेली बच्चों को आशीर्वाद दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सरसावा एयरपोर्ट का वाराणसी से किया गया वर्चुअली लोकार्पण