Ticker

6/recent/ticker-posts

नालियों में गोबर बहाने वाली दो डेरियों पर दस हजार जुर्माना

 नालियों में गोबर बहाने वाली दो डेरियों पर दस हजार जुर्माना 

नगरायुक्त के निर्देश पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया डेरियो का निरीक्षण 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने दिल्ली रोड के दो पशु डेरी चालकों पर खाली प्लाट में गोबर डालने तथा नालियों में गोबर बहाने के लिए दस हजार रुपये जुर्माना लगाया है। दोनों पशु डेरी स्वामियों को निगम की ओर से नोटिस भी भेजे गए हैं।

नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने दिल्ली रोड पर करीब आधा दर्जन पशु डेरियो का निरीक्षण किया। सेंट्रल पार्क कॉलोनी एवं बालाजी पुरम कॉलोनियों में दो पशु डेरी स्वामियों को खाली प्लाट में गोबर डालते एवं नालियों में गोबर बहाते हुए पाया गया। इस पर दोनों पशु पालकों पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाकर जुर्माना वसूला गया। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने बताया कि एनजीटी के आदेशों से पशु डेरी स्वामियों को अवगत कराते हुए बताया कि नालियो में गोबर न बहाएं और खाली प्लाट में भी गोबर न डालें। कहा गया कि पशु पालन के स्थान पर पूरी तरह से साफ सफाई रखे और गोबर का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करायें। डॉ. मिश्रा ने बताया कि दोनों पशु डेरी संचालकों को इस सम्बंध में नोटिस भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरुंग व प्रर्वतन दल की टीम तथा सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक