Ticker

6/recent/ticker-posts

देश-विदेश से आये कलाकारों ने देर रात तक बांधे रखा समां

देश-विदेश से आये कलाकारों ने देर रात तक बांधे रखा  समां

मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुआ बॉलीवुड नाइट का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम द्वारा मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच सभागार में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया। दिल्ली-चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कलाकारों के साथ विदेशी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से देर रात तक समां बांधे रखा और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, महापौर डॉ. अजय कुमार, सांसद इमरान मसूद, नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक किरत सिंह, विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान, एनआरआई अजय गुप्ता, पूर्व मंत्री अनिल गुप्ता, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा, पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालड़ा, वरिष्ठ उद्यमी एवं समाजसेवक मोहम्मद ओसाफ गुड्डु, पार्षद मंसूर बदर, समाजसेवी संजय करणवाल, विश्वजीत सिंह पुंडीर,  दीपक सैनी, मसूद बदर,  महेंद्र तनेजा, नवाजिश खान, राजकुमार राजू, चेयरमैन शराफत खान, मेला वाइस चेयरमैन ज्योति अग्रवाल व सुलेखचंद, कार्यक्रम संयोजक पार्षद जफर अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से शमा रोशन कर व रिबन काटकर किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। सहारनपुर की धरती पर जन्मे और हिंदुस्तान में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर जावेद अख्तर और उत्तराखंड से आई सिंगर अनुराधा पौडवाल ने समा बांधे रखा। दिल्ली से आये डांस ग्रुप और पंजाब और देहरादून के कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दीं । कार्यक्रम के दौरान विदेशी कलाकार लूसी -लूसी और जनेफर ने अपनी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभागार में बैठे लोगांे क़ो झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम संयोजक पार्षद जफर अंसारी और सहसंयोजक नावाजिश खान व आलोक अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम में उक्त के अलावा पार्षद समीर अंसारी, मयंक गर्ग, अहमद मलिक, संजय गर्ग, नितिन जाटव, राजीव अन्नु, आसिफ अंसारी, गुलजेब खान, सईद सिद्दीकी, टिंकू अंसारी, इज़हार मंसूरी ,नय्यर ज़ुबैरी, मुर्सलीन कुरैशी, आलिम बख्शी, काशिफ रज़ा आदि भी मौजूद रहे। संचालन आलोक तनेजा और मंसूर बदर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।