Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा ने किया जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण

अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा ने किया जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव / अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कारागार में महिला बैरक, पुरूष बैरक, अस्पताल एवं पाकशाला का निरीक्षण किया । पाकशाला निरीक्षण के दौरान बंदियो से दिन के भोजन के बारे में पूछा गया एवं बंदियो द्वारा बताया गया कि,चना उड़द दाल, सब्जी आलू बड़ी आज दिन के भोजन में मिला। वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार द्वारा अवगत कराया गया कि जो बंदी माता के व्रत रखते है उनके लिये व्रत के खाने की अलग से व्यवस्था की जाती है। वर्तमान में जिला कारागार सहारनपुर में कुल 1519 बंदी निरूद्ध है। मेरे द्वारा किशोर गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के समय 45 किशोर पाये गये। मेरे द्वारा जिला अधीक्षक को डी० एल० एस० ए० में बंदियो की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेरे द्वारा जिला कारागार अस्पताल का निरीक्षण किया गया । अस्तपताल में 24 बंदियो का ईलाज चल रहा है। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। सचिव द्वारा बताया गया कि यदि किसी बंदी को सरकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा चाहिये तो अविलम्ब जेल प्रशासन के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा बन्दियों को सरकार द्वारा बन्दियों के हितों के लिये चलाई जा रही योजनाओ से अवगत कराया गया। निरीक्षण के समय जेलर प्रशान्त उपाध्याय, डिप्टी जेल सुधांशु सिंह, अभय शुक्ला, विक्रम सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कनिष्ठ लिपिक, ज्योति मौर्य उपस्थित रहीं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक