Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दीपावली के शुभ अवसर पर  नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इसमें सभी छात्रों और स्टाफ को दीपावली की हार्दिक बधाई दी गई और उपहार भेंट किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ असलम प्राचार्य एन एम सी ने कहा कि रसूल (स) ने फरमाया मुझे हिंद से खुशबू आ रही है इसका हम मतलब निकाले तो यह बात समझ में आती है कि हिंदुस्तान के हिंदू और मुस्लिम दोनो भारत को एक विकसित और आध्यात्मिक विश्वगुरु बनाएंगे ।हमे दीपावली और ईद को सभी हिन्दू मुस्लिम को राष्ट्रीय त्यौहार समझ कर मनाना चाहिए, क्योंकि इससे हमें आत्मिक बल मिलेगा  लास्ट प्रोफेट मुहम्मद (स) ने भी यहूदी कम्युनिटी का रोजा रखने के दिन यानि 10 मोहर्रम को इसीलिए रोजा रखा क्योंकि बनी इसराइल यानि तत्कालीन मुस्लिम कम्युनिटी फ़िरौन के जुल्म से आजाद हुई थी यानि फिरोन दरिया ए नील में अल्लाह ने ग़र्क कर दिया था।
कुरान को समझ कर पढ़ेंगे तो आपको मालूम होगा कि कुरान की आयतों को ज़माने के मुताबिक रियाप्लिकेट किया जाए तो कुरान हर ज़माने में आपकी रहनुमाई के लिए काफी होगा। मिशाल के तौर पर सुरा हज की 27 वो आयत में अल्लाह ने कहा कि ऐलान कर दीजिए कि लोग दुबली पतली ऊंटनी पर या पैदल चल कर हज के लिए आए रसूल ने अपनी ऊंटनी पर ही हज किया लेकिन आज कोई भी इंसान हज को ऊंटनी पर नहीं जाता जबकि रसूल्लाह (स) ने या किसी सहाबी ने ये नहीं कहा कि जब एयरोप्लेन का जमाना आए तो तुम उससे हज आए। इसी तरह से कुरान में सुलह में खैर बताई है और दुश्मन को अपने इखलाक से दोस्त बनाओ को मैन स्ट्रीम में बताया गया, पिछले 1200 सालों से कुरान में इज्तेहाद नहीं किया गया इस वजह से लोगों को कुरान पर चलना ना काबिल ए अम्ल लगता है लिहाजा कुरान और हदीस की रोशनी में देखा जाए तो अपने घरों को साफ रखना और घरों में रोशनी करना और इसी के साथ अल्लाह की आराधना करना ताकि हमारी आत्मा भी प्रकाशित हो और हम ईश्वर के करीब जाकर ईश्वर से प्रेम करने वाले बन जाए।अगर हम इस पॉजिटिव माइंडसेट के साथ अपनी अपनी डिवाइन किताबें पढ़ेंगे तो आपसी मुहब्बत परवान चढ़ेगी और भारत एक सर्वोपरि सर्वोत्तम राष्ट्र बनकर पूरे विश्व की रहनुमाई करेगा।दिवाली मिलन के अवसर पर कुमारी आकांक्षा श्रीमती रेनू, श्रीमती रीता देवी और श्री नरेश कुमार ने अपने विचार रखे और पूरे विश्व को दीपावली की मुबारकबाद पेश की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी द्वारा "एनीमिया मुक्त सहारनपुर" अभियान का किया गया आग़ाज़