कलेक्टरेट परिसर में हुई भारतीय किसान यूनियन पथिक की मासिक मीटिंग
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि जनपद सहारनपुर मे सहकारी समितियों मे लगभग 100 अवैध नियुक्तियां हुई जिसमें ए आर ,एडीसीओ, एडीओ पर विभागीय कारवाई की गई भाकियू पथिक सरकार से मांग करती है कि सहकारी समितियों मे अवैध नियुक्तियो की जांच कर भृष्ट सचिवो पर कार्रवाई की जाये जिसमे गन्ना लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये जनपद सहारनपुर की तीन शुगर मिलो पर लगभग 99 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें बजाज शुगर मिल गागनौली पर 67 करोड़, गागलहेडी पर 19 करोड़ व टोडरपुर शुगर मिल पर 12 करोड़ रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये आवारा पशुओं को सरकारी विभागों द्वारा गौशालाओ मे भिजवाया जाये ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ,बिट्टू चौधरी, धीरेन्द्र ,जबर सिंह प्रधान ,यशपाल सिंह, पिरथी सिंह, राजा सैनी, राकेश, मोनित, राजीव, सुभाष, अकित, आजाद पहलवान कुलबीर आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ