Ticker

6/recent/ticker-posts

मदरलैंड पब्लिक स्कूल में हुआ मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम


मदरलैंड पब्लिक स्कूल में हुआ मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम

किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर चुप न रहें।पुलिस आपके साथ- इंस्पेक्टर अमित सिंह

यदि कोई समस्या आए तो धैर्य न खोएं बल्कि संयम से काम लें-श्वेता सैनी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि समस्या का हल छुपा कर नहीं बता कर होता है।इसलिए किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर चुप न रहें।पुलिस आपके साथ है।

प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अमित सिंह ने कहा कि लगभग सभी के पास मोबाइल हैं।उनमें पुलिस और इमरजेंसी टोल फ्री नम्बर सेव करके रखें।यदि आपको कोई भी समस्या हो तत्काल इन नम्बर्स पर सूचना दें।उन्होंने कहा कि उत्पीड़न सहने या छुपाने से समस्या हल नहीं होती बल्कि बताने से हल निकलता है।स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान व प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने कहा कि बच्चे अपने भविष्य को ध्यान में रखें।अनावश्यक कार्यों में न पड़ें।उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आए तो धैर्य न खोएं बल्कि संयम से काम लें और स्वयं को सुरक्षित रखें।स्कूल की चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं।इसलिए कोई भी ग़लत आदत न डालें।कड़ी मेहनत करें और देश को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हों।यदि कोई परेशान करे तो स्कूल स्टाफ और पुलिस को बताएं।एसआई दीक्षा कुमारी ने टोल फ्री नम्बर्स की विस्तार से जानकारी दी और गुड़ टच बेड टच के बारे में बताया।इस दौरान एसआई देवेंद्र,एसआई सुमन यादव,महिला कॉन्स्टेबल नीलम,आरिफ़ा,निशांत,डोली सहित समस्या स्टाफ़ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की गयी एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं रबी गोष्ठी