Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग के लिए टीमे पहुंची सहारनपुर

 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग के लिए टीमे पहुंची सहारनपुर

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर -जनपद मे पहली बार आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु टीमे सहारनपुर पहुंच चुकी है साथ ही ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव मनोज कुमार यादव भी सहारनपुर पहुंच चुके है।  

 ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ सहारनपुर के द्वारा तृतीय उत्तर प्रदेश राज्य ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रदेश भर से खिलाडी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्गाे मे प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करेंगे।  

ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी व सचिव लाल धर्मेेन्द्र प्रताप ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव मनोज कुमार यादव के दिशा निर्देशन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ, वाराणसी, चंदौली, बागपत, जौनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्वनगर, अमेठी, मथुरा, हापुड़ की टीमे सहारनपुर पहुंच चुकी है और इनके समेत कई जनपदों की टीमे प्रतियोगिता मे भाग लेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन टीम एंट्री व खिलाड़ियों का वजन टेक्निकल कमेटी के द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का 9 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में अतिथियो के द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडियो को अतिथियो के द्वारा आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन