Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान क्षेत्र में राज्यस्तरीय सम्मान से फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स को किया गया सम्मानित

 रक्तदान क्षेत्र में राज्यस्तरीय सम्मान से फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स को किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, पर उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश एवं राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ मे स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं संस्थाओ का सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से मात्र पांच संस्थाएं चुनी गई जिन्होंने सालभर अपने जनपद के ज़िला अस्पताल रक्तकोष को रक्तदान शिविरो के माध्यम से सर्वाधिक रक्त यूनिट रक्तदान करवाई। सहारनपुर की लब्ध प्रतिष्ठित संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से अध्यक्ष पंकज कुमार को राज्य की प्रमुख संस्था के लिए एवं नीरू सिंह को महिला रक्तदाता के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना निदेशक (राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी), उपाध्यक्ष (राज्य रक्त संचरण परिषद, उत्तर प्रदेश) आई.ए.एस. अमृता सोनी एवं निदेशक (डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ) डा० सी.एम. सिंह ने यह सम्मान प्रदान किया। संस्थापक तरुण भोला ने बताया कि यह सम्मान जनपद के सभी रक्तदाताओं को समर्पित है जो पिछले नौ वर्षों से फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स के साथ जुड़कर रक्तदान करते है। आज संस्था का राज्य स्तर पर सम्मानित होना अपने आप में हमारे लिए गर्व का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन