Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त ने किया निगम परिसर में गौ उत्पाद स्टॉल का उद्घाटन

 पानी में तैरने वाले दिए खरीदने की लगी होड़

 महापौर व नगरायुक्त ने किया निगम परिसर में गौ उत्पाद स्टॉल का उद्घाटन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कान्हा उपवन गौशाला द्वारा गाय के गोबर से बनाये गए पानी में तैरने वाले दिए खरीदने की होड़ लग गई। पानी में तैरने वाले दियों एवं अन्य गौ उत्पादों का आज नगर निगम परिसर में स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल का उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान द्वारा किया गया। पहले ही दिन दियों के डेढ़ सौ से ज्यादा डिब्बे लोगों द्वारा खरीदे गए। महापौर ने गौ संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए गौ उत्पादों के उपयोग पर बल दिया। 

नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में गाय के गोबर से पानी में तैरने वाले दिए, गोबर स्टिक, धूप बत्ती, ओइ्म, सतिया, बंदनवार, श्रीगणेश व माता लक्ष्मी, जैविक खाद, गौमूत्र से निर्मित गोनाइल (फिनाइल) व अन्य उत्पादत बनाये जा रहे है। आज निगम परिसर में पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के निर्देशन में उक्त उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में पानी मेें तैरते दियों को देखकर निगम अधिकारियों, पार्षदों तथा आम लोगों में दिये खरीदने की होड़ लग गई। इसके अलावा गोनाइल व जैविक खाद सहित अन्य उत्पादों की भी काफी बिक्री हुई। महापौर व नगरायुक्त ने एक-एक हजार रुपये के उत्पाद खरीदे। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पहले दिन ही 14 हजार रुपये से अधिक की बिक्री हुई है। सहायक लेखाधिकारी राजीव कुशवाह व लेखा परीक्षक अजमैन ने भी लोगों को गौउत्पाद खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित किया। निगम परिसर में उक्त स्टॉल 30 अक्तूबर तक लगेगा। उद्घाटन करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टि से ही नहीं पर्यावरण संतुलन और औषधीय जगत के लिए भी गौवंश का बहुत महत्व है। गाय के दूध, गाय के घी, गाय के गोबर और गाय के मूत्र से अनेक लाइलाज बीमारियों का इलाज होता है। जिस घर में गौमूत्र से निर्मित फिनाइल का पोछा या गोबर की लिपाई होती है, उस घर में कभी कोई संक्रमण नहीं होता। उन्होंने गौसंरक्षण के लिए गौ उत्पादों के प्रयोग पर बल दिया। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि जैसे-जैसे लोगों में भौतिक सुखों के लिए एसी और प्लास्टिक का उपयोग बढ़ रहा है। गौवंश और उसके उत्पादों का महत्व और अधिक आवश्यक होता जा रहा है।स्टॉल के उद्घाटन अवसर पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, दल नेता पार्षद संजय गर्ग, उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद मयंक गर्ग, सुनील पंवार, सोपिन पाल, राजेंद्र कोहली, राजू सिंह, सुलेख चंद, वीरसेन सिद्धू, जफर अंसारी के अलावा पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व राकेश कल्याण आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच