Ticker

6/recent/ticker-posts

रावण से युद्ध व रावण का जटायु को घायल करना आदि लीलाओं का हुआ सुंदर दृश्यांकन

 रावण से युद्ध व रावण का जटायु को घायल करना आदि लीलाओं का हुआ सुंदर दृश्यांकन 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारुपुर-श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजित 13 वां श्री राम लीला व दशहरा महोत्सव में लीला में प्रभु श्री राम जी का सीता माता व भाई लक्ष्मण के साथ पंचवटी में कुटिया बना कर रहना,रावण की बहन सूर्पनखा का लक्ष्मण जी पर मोहित होकर विवाह के लिए कहना,लक्ष्मण जी द्वारा सूर्पनखा की नाक काटना,सूर्पनखा का अपने सौतेले भाइयों खर व दूषण को बताना, खर व दूषण का प्रभु राम जी से युद्ध करते हुए मारे जाना, सूर्पनखा का अपने भाई रावण को अपनी कटी नाक के बारे में बताना,रावण का अपने मामा मारीच को श्री राम ही से बदला लेने के लिए कहना,मारीच का स्वर्ण मृग बनकर सीता माता को मोहित करना,प्रभु श्री राम जी का मृग को लेने के लिये जाना,सीता माता के कहने पर प्रभु राम की रक्षा के लिए जाने को कहना, लक्ष्मण जी का लक्ष्मण रेखा खींचकर जाना,रावण का ब्राह्मण के वेश में आकर सीता माता का हरण करना, जटायु का सीता माता को बचाने के लिए रावण से युद्ध व रावण का जटायु को घायल करना आदि लीलाओं का सुंदर दृश्यांकन हुआ।

प्रभु राम के रूप में दिनेश सक्सेना,लक्ष्मण के रूप में विनय दुग्गल,रावण के रूप में मनोज शर्मा,खर व मारीच के रूप में विकास,दूषण के रूप में लक्की भण्डारी,सूर्पनखा के रूप में सन्नी ठाकुर,विभीषण के रूप में मीत तिवारी,मक्खीचूस के रूप में गौरव चानना,सन्नी भाटिया,का सुंदर अभिनय रहा। निर्देशन राजेंद्र यादव व जय कालरा ने किया।कार्यक्रम में बच्चों के लिए रामलीला से सम्बंधित प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गौरव चौधरी,महामंत्री राकेश छाबड़ा,मोहित छाबड़ा कोषाध्यक्ष गौरव पुरी,मुख्य संयोजक संजय भसीन, प्रबन्धक विनय दुग्गल,दशहरा प्रधान नरेश कुमार,प्रभु राम के सारथी विजय भाटिया, स्वागताध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह चावला,श्री राम लीला प्रबन्धक अमित वत्ता व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 शिक्षक संघ की मांगे नहीं मानी जडे़गे कार्यालयों पर ताला-डा.अशोक मलिक