शिक्षा विभाग निजी स्कूलों की चिंता छोड़ अपने स्कूलों में करें सुधार -डॉ अशोक मलिक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने संबोधित करते हुए कहा की नवागत्तुक खंड नगर शिक्षा अधिकारी सहारनपुर निजी स्कूलों के बीच राजनीति कर रहे हैं मान्यता प्राप्त स्कूलों की मीटिंग का ड्रामा कर दलाली व वसूली का कार्य कर रहे हैं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जबरदस्ती बाधय कर हमारे स्कूलों में नहीं शिक्षा विभाग के मीटिंग हॉल में मीटिंग करनी चाहिए शिक्षा विभाग अपने स्कूलों में सुधार करे हमारे स्कूल तो पहले ही सुधरे हुए हैं सरकारी स्कूलों में बिना टी सी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट )के प्रवेश लिये जा रहे हैं वह बंद होने चाहिए मान्यता प्राप्त स्कूलों के पैन नंबर होने के बाद भी टी सी काउंटर साइन के लिए दबाब बनाया जाता है टी सी काउंटर साइन से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है जनपद स्तर पर काउंटर साइन नहीं होना चाहिए स्कूल का यू डाइस जेनरेट ही काफी है बैठक को सरफराज खान , वजाहत अली खान और एडवोकेट मसरूर मलिक ने कहा की गली मोहल्ले के निजी छोटे मझले स्कूल नो प्रॉफिट नो लॉस पर स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा संचालित किया जा रहे हैं इस प्रकार गली मोहल्ले व ग्रामीण अंचल के मान्यता प्राप्त छोटे मंझलें स्कूलों को हाउस टैक्स व जल कर से मुक्त होने चाहिए जिन स्कूलों की बिल्डिंग पर स्कूल का बोर्ड व बच्चे पढ़ रहे हैं जांच कर उन सभी स्कूलों से नगर निगम सभी टैक्सो से मुक्त रखे जाये बैठक को जिला अध्यक्ष के पी सिंह महानगर अध्यक्ष गययूर आलम अमजद अली एडवोकेट मुजाहिद नदीम अफनान एडवोकेट आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर डॉक्टर तौकीर साबिर मलिक शाहिद अहमद मंसूर आलम फैसल अंसारी ऊवैस सैफी डॉक्टर शब्बीर डॉ शकील अहमद मुजाहिद नदीम प्रवीण गुप्ता दिनेश रुपडी अफनान अली सलमान थानवी अहमद खान सरवट अली आसीम मलिक आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ