Ticker

6/recent/ticker-posts

लंका दहन व अशोक वाटिका का दर्शकों ने उठाया आनंद

 लंका दहन व अशोक वाटिका का दर्शकों ने उठाया आनंद

रिपोर्ट:रवि बख्शी

सहारनपुर- गांधी पार्क स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के दसवे दिन सोमवार की रात्रि आनंद कुमार व रविंद्र गोसाई के कुशल निर्देशन में लंका दहन व अशोक वाटिका का अति सुंदर ढंग से मंचन किया  हनुमान जी श्रीलंका में पहुंच जाते हैं वहा अशोक वाटिका में माता सीता जी को श्री राम का संदेश और उनकी मुद्रीका उनके सम्मुख गिरा देते हैं सीता जी ने मुख उठाकर ऊपर देखा तभी पत्तों मे छिपे हनुमान नीचे कूद कर सीता को प्रणाम कर बोले माता मैं प्रभु श्री राम का दूत  हनुमान हूं। सीता हनुमान जी को कहते हैं मेरे स्वामी से कहना की वे शीघ्र से शीघ्र आकर हमें ले जाए। 

हनुमान जी को भूख लगती है वह माता सीता की आज्ञा पाकर पेट भर फल खाते हैं और वृक्षओं को उखाड़ने लगे उन्होंने पुरी अशोक वाटिका उजाड़ दी रावण के बेटे अक्ष कुमार पटककर मार देते हैं। मेघनाथ हनुमान जी को ब्रह्मास्त्र में बांधकर रावण के समक्ष ले आता है ।रावण का आदेश पाते ही राक्षसों ने हनुमान जी की पूछ में आग लगा दी कूदते उछलते उन्होंने रावण की लंका को जला डाला। सभी राक्षस प्राण बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। रावण- हनुमान के सवांदो को सुनकर राम भक्तों ने खूब तालियां बजाई। रावण आशु सहगल ,सीता सोफीया, मेघनाथ सूर्य अवस्थी, विभीषण अनुज जैन  अक्ष्य कुमार  मुकेश ढलन ,मंदोदरी सपना,  हनुमान जी,  बने मनवीर सिंह ने अपने अभिनय से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। संजीव आयरण ने मनमोहक संगीत दिया। राम लीला में मुख्य रूप से चौधरी जोगेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, राजीव ठाकुर, विक्रांत सैनी ,गगन भंडारी ,अशीष खुराना, लवनीश पुरी ,एड अनिल त्यागी, मनदीप सिंह, सचिन घई, विकास शर्मा ,नवदीप आनंद, चंडी प्रसाद ,विनोद खुराना, हार्दिक आदि मौजूद रहे। राम लीला का संचालन राकेश वत्स व विनय वत्स ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत