Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्ण पदक लेकर लोटी लॉर्ड महावीरा अकेडमी टीम का रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

स्वर्ण पदक लेकर लोटी लॉर्ड महावीरा अकेडमी टीम का रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर - झारखंड के गिरिडीह मे सीबीएसई नेशनल जुडो प्रतियोगिता मे शामिल होकर सवेरे 3:00 बजे स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंची थी 15 सदस्य टीम.


लॉड महावीरा अकेडमी टीम का रेलवे स्टेशन पहुंचने पर  खेल प्रेमी पार्षद और समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फूल मालाये पहनकर भव्य स्वागत किया - झारखंड प्रदेश के जनपद गिरिडीह मे आयोजित 6 दिवसीय सीबीएसई नेशनल जुडो प्रतियोगिता मे शामिल होने के बाद सवेरे 3:00 बजे स्पेशल ट्रेन से 15 सदस्य टीम सहारनपुर पहुंची थी  टीम मैनेजर पूनम ठाकुर और स्कूल के स्पोर्ट अध्यापक विवेक गर्ग के साथ झारखंड प्रदेश के जनपद गिरिडीह से स्वर्ण और सिल्वर पदक लेकर लोट खिलाड़ियों का स्वागत किया गया  टीम मैनेजर पूनम ठाकुर ने बताया कि देशभर से आये चुनिंदा जुडो खिलाड़ियों के बीच जारा खान और आस्था सिंघल ने सहारनपुर की ओर से खेलते इतिहास रच दिया  जारा ने गोल्ड और आस्था ने सिल्वर मेडल हासिल किया है खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे वरिष्ठ पार्षद एवं सदस्य कार्यकारणी नगर निगम मंसूर बदर ने मेडल लेकर आने वाले दोनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पदक से वंचित खिलाड़ियों का एक शेर के माध्यम से हौसला बढ़ाया..गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में -वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले...इस अवसर पर जारा के दादा मुन्फैत खान,नैयर जुबेरी, उवेश मलिक,साजिद अली,चाँद फूल अहमद ,नौशाद बाबू ,वारिश खान, नसीर अहमद ,नीरज सिंघल सहित काफी लोग रेलवे स्टेशन में मौजूद है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन