Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृतसर के आर्ट गेलरी सभागार मे नौशाद मालिक को "छोटे रफी "की उपाधि देकर रफी अवार्ड से नवाजा

अमृतसर के आर्ट गेलरी  सभागार मे नौशाद मालिक को "छोटे रफी "की उपाधि देकर रफी अवार्ड से नवाजा

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मोहम्मद रफी मेमोरियल सोसाइटी अमृतसर के द्वारा 44th रफी अवार्ड समारोह गत रात्रि अमृतसर के आर्ट गेलरी  सभागार मे आयोजित किया गया जिसमे नौशाद मालिक को "छोटे रफी "की उपाधि देकर रफी अवार्ड से नवाजा गया। साथ मे फिल्म जगत की प्रसिद् गायिका साधना सरगम को भी रफी अवार्ड दिया गया। 

नौशाद ने लगातार एक घंटे तक  रफी साहब के गीत गाकर अमृतसर की जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया।।  बाद मे साधना सरगम और नौशाद की जोड़ी ने एक के बाद एक युगल गीत सुनाकर कार्यक्रम को बुलंदियों पे पहुंचाया। साधना सरगम ने कहा कि उन्होंने विपिन सचदेवा के साथ रफी साहब के बहुत से कवर सोंग गाये लेकिन नौशाद मालिक की आवाज़ मे रफी साहब की झलक और गहराई बहुत क़रीब से नज़र आती है।। दर्शको की फरमाईश् पर साधना सरगम ने अपना मशहूर गीत  सात समंन्द्रर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गयी सुनाया तो हाल तालियों से गूँज उठा। कार्यकर्म के बाद सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेम गिल ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि के रूप मे अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह तथा कैबिनेट मिनिस्टर श्री राज कुमार जी पधारे। याद रहे कि नौशाद को संगीत के क्षेत्र मे गवर्नर अवार्ड भी मिल चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण