मृतका सिपाही शशि को नम आंखों से अर्पित किए श्रद्धासुमन
गौरबतल है कि 2016 बैच की मृतका सिपाही शशि देवी उर्फ शशि कश्यप (पीएनओ नंबर 162652680) पुत्री गयासु निवासी इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर की शादी अमित कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सोहनचिड़ा थाना नागल जिला सहारनपुर के साथ पिछले वर्ष 25 मई 2023 को हुई थी जोकि जनपद बिजनौर स्थित मॉनिटरिंग सेल एसपी ऑफिस बिजनौर में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी, कि प्रसव पीड़ा होने के कारण 26 सितंबर 2024 को बिजनौर स्थित कर्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर ऑपरेशन के दौरान उसको एक बच्चा पैदा हुआ लेकिन डिलीवरी पश्चात तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे न्यूटीमा हॉस्पिटल मेरठ, एम्स ऋषिकेश, श्रीमहंत इंद्रेश देहरादून तथा पीजीआई चंडीगढ़ लेकर गए जहां उपचार के दौरान बीते 18 अक्टूबर 2024 को पीजीआई चंडीगढ़ में उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों द्वारा गांव सोहनचिड़ा में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मृतका के पति अमित कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने रोते हुए बताया कि हम दोनों में आपस में अधिक प्यार था लेकिन अचानक शशि का यूं छोड़कर जाना उसके लिए असहनीय दर्द है जिसको वह सहन नहीं कर पा रहा है। असमय हुई घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका से प्राप्त बच्चा सकुशल व स्वस्थ है। परिजनों, ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने गमगीन माहौल में मृतका शशि के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान ग्राम प्रधान अब्दुल हसीब, आदेश कुमार बीडीसी, राकेश कश्यप, बालेंद्र, चरण सिंह, संदीप, वेदप्रकाश, बबलू, महेंद्र सिंह, शुभम, कलीराम, पालसिंह, नितिन व सुशील कुमार समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ