महात्मा गांधी जी ने बिना शस्त्र के क्रांति लाकर दिखाई-जिलाध्यक्ष गुलशेर
रिपोर्ट - अमान उल्ला खान
सहारनपुर- 2 अक्टूबर को अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर जिलाध्यक्ष गुलशेर आलम ओर महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी ने दोनों महान व्यक्तियों खिराजे अकीदत पेश की
जिलाध्यक्ष गुलशेर ओर महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी ने कहा कि आज के दौर में गोडसे की विचारधारा से अगर कोई लड़ सकता है तो उन्हें महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों पर चलना पड़ेगा हिंसा की जगह अहिंसा का पाठ लोगो को देना होगा महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान को आज़ाद कराया तो प्रेम करूणा ओर गांधीगीरी यानी प्यार मुहब्बत से कराया हा ये बात भी है के इस जंग में हमारे हज़ारो लोगो ने अपनी कुर्बान दी और देश के लिये शहीद हो गए लेकिन हमें गांधी जी के अहिंसात्मक रास्ते को भी नही भूलना चाहिये गांधी जी ने दिखाया कि हथियार के बिना भी कोई बड़ा आंदोलन हो सकता है। उन्होंने सिर्फ बताया नहीं बल्कि बिना शस्त्र के क्रांति लाकर दिखाई। इस अवसर पर नगर कोषध्यक्ष काशिफ मंसूरी नगर महासचिव मुदस्सिर मलिक ज़िला सचिव सलमान अल्वी ओर सुहैल आबिद अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ