श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा श्री राम लीला में हुआ लंका दहन का सुंदर दृश्यांकन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
प्रभु राम के रूप में दिनेश सक्सेना,सीता माता के रूप में वंशिका,लक्ष्मण के रूप में विनय दुग्गल,हनुमान जी के रूप मे राजन कक्कड़,रावण के रूप में मनोज शर्मा,बाली के रूप में गौरव चानना,सुग्रीव के रूप में सन्नी भाटिया,अक्षय कुमार के रूप में तेजस मखीजा,मेघनाथ के रूप में संगम अरोड़ा का सुंदर अभिनय रहा। निर्देशन राजेंद्र यादव व जय कालरा ने किया।कार्यक्रम में बच्चों के लिए रामलीला से सम्बंधित प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गौरव चौधरी,महामंत्री राकेश छाबड़ा,मोहित छाबड़ा कोषाध्यक्ष गौरव पुरी,मुख्य संयोजक संजय भसीन, प्रबन्धक विनय दुग्गल,दशहरा प्रधान नरेश कुमार,प्रभु राम के सारथी विजय भाटिया, स्वागताध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह चावला,श्री राम लीला प्रबन्धक अमित वत्ता,महामंडलेश्वर आचार्य कमल किशोर,पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा,राकेश राणा व अन्य अतिथि रहे।
0 टिप्पणियाँ