Ticker

6/recent/ticker-posts

स्पिकमैके एवं ज्ञानकलश हेरीटेज क्लब की ओर से हुआ शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन

स्पिकमैके एवं ज्ञानकलश हेरीटेज क्लब की ओर से हुआ शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अंबाला रोड स्थित ज्ञानकलश इंटरनेशनल स्कूल में स्पिकमैके एवं ज्ञानकलश हेरीटेज क्लब की ओर से शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध सितारवादक शाकिर खान ने अपने सितार की मधुर तान से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

उन्होंने राग जयजयवंती आलाप,जोड़, झाला के साथ एक रमणीय गत बजाकर संपूर्ण वातावरण को आनंदमय कर दिया । उनके साथ ऋषिकेश जगताप ने तबले पर एवम नंदिता आचार्य ने तानपुरे पर संगत कीकर्यक्रम के अंत में उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया अंतिम प्रस्तुति मे राग मिश्र खमाज मे गांधी जी के भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जे' को सितार पर बजाकर सभी को भक्तिभाव से भर दिया । शाकिर जी  कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्रों ने तिलक लगाकर एवं बुके देकर मेहमान कलाकारों का स्वागत किया । बाद में प्रबंधन समिति के सचिव श्री वाई० के० गुप्ता एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर अमित कुमार सेठी ने कहा कि स्पिक मैके युवाओ को भारतीय संस्कृति एवम कला से जोड़ने का अविरल कार्य कर रहा है!कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा  उपहार देकर सभी कलाकारों को सम्मानित कर सभी का धन्यवाद किया गया । इस अवसर पर स्पिक मैके  सहारनपुर के समन्वयक श्री पंकज मल्होत्रा एवं शेफाली मल्होत्रा , विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं छात्र उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत