Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यायिक अधिकारीगण सभाकक्ष में किया गया साईबर क्राईम मानव तस्करी के विषय पर सेमिनार का आयोजन

न्यायिक अधिकारीगण सभाकक्ष में किया गया साईबर क्राईम मानव तस्करी के विषय पर सेमिनार का आयोजन

रिपोर्ट-जमाल साबरी

सहारनपुर-माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती बबीता रानी की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय में साईबर क्राईम मानव तस्करी के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर माननीय जनपद ने बताया भी कोई तस्कर इंटरनेट या साइबरस्पेस को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना शुरू करता है, तो तस्करी को साइबर अपराध माना जा सकता है और यह साइबर अपराधों को संबोधित करने वाले कानूनी ग्रंथों के दायरे में आता है। वेब सर्फिंग और उपयोगकर्ताओं को संभावित शिकार या इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहक के रूप में फंसाए जाने से कैसे बचाया जा सकता है। पीडोफाइल गतिविधियों का पता लगाने वाले कार्यक्रमों को इंटरनेट से संबंधित तस्करी के रूपों को रोकने के लिए भी अनुकूलित किया जा सकता है। रोकथाम के प्रयासों को प्रभावी बनाने के लिए, यह समझना होगा कि तस्करी केवल राज्यों की समस्या नहीं है, बल्कि यह दुनिया भर के समाजों और नागरिकों को चिंतित करती है। समस्या का सामूहिक सामना करने से ही इस घटना को रोका जा सकता है। इस कारण से, मीडिया और नागरिक समाज की जागरूकता बढ़ाना इंटरनेट से संबंधित तस्करी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है (मूल देशों में और गंतव्य देशों में ताकि शोषण को बढ़ावा देने वाली मांग को कम किया जा सके ) । सेमिनार में माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय देवेन्द्र सिंह, श्री ब्रिजेश कुमार शर्मा अपर जिला जज, श्री मौ० अहमद खान अपर जिला जज, श्री प्रकाश तिवारी अपर जिला जज, एस०पी० सिटी अभिमन्यु मांगलिक, ने भी अपने विचार रखें ।इस अवसर पर माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय देवेन्द्र सिंह, श्री ब्रिजेश कुमार शर्मा अपर जिला जज, श्री मौ० अहमद खान अपर जिला जज, श्री प्रकाश तिवारी अपर जिला जज, श्री प्रबोध कुमार वर्मा पूर्ण कालिक सचिव/अपर जिला जज, सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, एस०पी० सिटी अभिमन्यु मांगलिक, साईबर क्राईम इंस्पेक्टर पंकज त्रिपाठी, एस0ओ0 संदीप कुमार खुमार एवं कोर्ट स्टाफ उपस्थित रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने किया प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन