महिला की दोनों टांगे कुचलकर भागे ट्रक का पीछा किया आईसीसीसी कैमरों ने
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-18 अक्तूबर की रात ही आईसीसीसी कैमरों की आंख से पुलिस ने एक महिला की दोनों टांगे कुचलकर भागे ट्रक का पीछा किया और चिलकाना रोड स्थित मण्डी परिसर से ड्राइवर सहित ट्रक को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
आईसीसीसी में तैनात सिपाही राहुल चौधरी ने बताया कि 18 अक्तूबर की रात एक ट्रक राकेश केमिकल चौक से नुमाइश कैंप, पुरानी चुंगी, बेहट बस स्टैण्ड से खुमरान पुल की ओर जाता हुआ दिखायी दिया। रात 10 बजकर 38 मिनट पर बेहट अड्डे और पुल खुमरान के बीच ट्रक ने सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को दुर्घटनाग्रस्त कर उसकी दोनों टांगे कुचल दी। पुरानी चंुगी पर ये ट्रक और इसका नंबर रात 10 बजकर 29 मिनट पर डिटेक्ट हुआ। उस नंबर के आधार पर कैमरों के जरिये ट्रक का पीछा किया गया तो ट्रक चिलकाना रोड स्थित सब्जी मण्डी परिसर तक पहुंचता पाया गया। जहां से ट्रक के साथ ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ