राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में 05 से 07 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हुई तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सब जूनियर कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
सहारनपुर के क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच में नगर आयुक्त संजय चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सेमी फाइनल मैच वाराणसी व विंध्याचल के मध्य हुआ, जिसमे वाराणसी ने विंध्याचल को 46-25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल आगरा व अमेठी हॉस्टल के मध्य हुआ, जिसमें अमेठी ने आगरा को 39-36 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच वाराणसी व अमेठी हास्टल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 37-29 से विजेता रही।राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह के द्वारा विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरित कर समापन किया गया। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने सभी निर्णायको, टीम मैनेजरों एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाओ के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में सुरेश कुमार सिंह, किरन पाल सिंह, विनोद कुमार यादव, सतेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार नागर, रामपाल सिंह, दशरथ पाल, रामपाल, शेरबहादुर, विरेन्द्र पाल, प्रशांत सिंह, रेखा सिंह, मो0 अकरम, राजेश यादव, जीतेन्द्र नागर, पी0के0 पाण्डेय, रघुपति यादव, प्रेम सिंह यादव, हूब लाल एवं जय शंकर पाण्डेय निर्णायक रहे। प्रतियोगिता का आयोजन सहारनपुर के क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना की देखरेख में किया गया।
प्रतियोगिता मे जिला कबड्डी संघ सहारनपुर के संरक्षक सुनील कुमार,जिलाध्यक्ष इशान्त चौधरी, सचिव निशान्त कुमार, उपाध्यक्ष ईश्वर पाल सिंह मुखिया, अरुणा, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, संजीव कुमार, शिव नन्दन, अश्वनी कुमार त्यागी, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, सीमा, प्रदीप कुमार शर्मा, प्रियंका, जयेन्द्र कुमार, अक्षित धीमान, सन्नी कुमार, सुप्रिया रानी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ