Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

 स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-एसडीसीए से मान्यता प्राप्त स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से वरुण कपिल और अर्णव चौधरी को दिया गया।

मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष चौधरी और एसडीसीए के सचिव लतीफ उर्रहमान व अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मैच नालंदा क्रिकेट एकेडमी और स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी पहले खेलते हुए 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान रोहित कुमार ने 41, कबीर ने 21 और अजीम ने 16 रन का योगदान दिया। नालंदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान वरुण कपिल ने चार विकेट और केशव अरोड़ा, आयुष व केशव तोमर ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नालंदा की ओर से अर्णव चौधरी ने 54 बॉल पर नाबाद 60 रन बनाए। वीर प्रताप राणा ने 26, रन का योगदान दिया और केशव दस रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से वरुण कपिल और अर्णव चौधरी को दिया गया। अंपायरिंग वैभव पंवार और सिद्धार्थ खोकर ने की। 

उद्घाटन अवसर पर नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा, आयोजन समिति के सचिव विक्रांत चौधरी विक्की, एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, आमिर कुरेशी, ⁠राकेश टंडन, ⁠अक्षय चौहान, ऋषि चौधरी, ⁠अनुज मदनुकी प्रधान, जितेंद्र चौधरी, श्रीकांत चौधरी, ⁠रमन तोमर, नीरज कुमार, सुमित कुमार उर्फ ​​चीकू आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हर्ष व्यक्त किया