Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम के साथ हुआ श्री भागवत कथा का समापन

धूमधाम के साथ हुआ श्री भागवत कथा का समापन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-श्री भागवत कथा का समापन हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ हुआ कथावाचक ने सभी को मानव सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने और सच्चाई के रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

मंगलवार को खादी भंडार के मैदान में सात दिन से चल रही श्री भागवत कथा का समापन धूमधाम के साथ हुआ। प्रातः कथा स्थल परिसर में हवन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति दी। हवन के बाद कथावाचक  कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज वृंदावन वाले ने श्रद्धालुओं से कहा कि श्री भागवत कथा के विचारों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।मानव सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया गया है।सभी लोग मानव सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सच्चाई के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा कथावाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कथावाचक को पगड़ी पहनाकर अंगवस्त भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान मॉर्निग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष संदीप मित्तल,मनोज शर्मा बॉबी,विजय शर्मा हरिओम शर्मा, पदम सिंह एडवोकेट, नीरज शर्मा , सागर,विजय आनंद, जुगमेंद्र रावत,गौरव मित्तल, नवीन गुप्ता, डिंपल आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण