टॉपर बालिकाओं ने एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से संभाली जनपद की बागडोर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी गयी तथा बालिकाओं को कडी मेहनत कर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।आदर्श इण्टर कॉलेज, तल्हेडी बुजुर्ग की बालिका तनु रानी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शान्ति देवी इण्टर कॉलेज नकुड़ की बालिका अंकिता को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।किसान मजदूर इण्टर कॉलेज, शाहजहाँपुर की बालिका सिमरन को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, दिलाराम सैनी इण्टर कॉलेज रामपुर कला की बालिका खुशी चौहान को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सरस्वती सदन इण्टर कॉलेज, सबदलपुर की बालिका अंशिका मंढार को नगर मजिस्ट्रेट, पब्लिक इण्टर कॉलेज, साढौली कदीम की बालिका तनुजा को जिला विद्यालय निरीक्षक, इण्टर कॉलेज, टांको, सुन्दरपुर की बालिका तनु काम्बोज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, किसान मजदूर इण्टर कॉलेज, शाहजहाँपुर की बालिका अंशिका को जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं आर०जी० इण्टर कॉलेज, ताल्हापुर की बालिका वंशिका सैनी को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया है। इस अवसर पर समस्त बालिकाओं द्वारा अपने-अपने कार्यालय में बैठकर सांकेतिक रूप से जनसुनवाई की गयी तथा अधिकारियों से सम्बन्धित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ० अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हर्षदेव स्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कोमल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्दलाल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ