Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम के चारों जोनल ऑफिस पर सोलर पैनल लगाएं- मंडलायुक्त

 निगम के चारों जोनल ऑफिस पर सोलर पैनल लगाएं- मंडलायुक्त

स्मार्ट सिटी चेयरमैन ने की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की वित्तीय-भौतिक प्रगति की समीक्षा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद ने यूपी नेडा को चारों जोनल ऑफिसों पर सोलर पैनल लगाने तथा स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर कार्य कर रही सभी कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी एजेंसी को किसी भी परियोजना के लिए अतिरिक्त धनराशि या अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।

स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता स्मार्ट सिटी चेयरमैन डॉ. यशोद ने की। स्मार्ट सिटी टीम एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा एसएससीएल चेयरमैन डॉ. यशोद को चल रही सभी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।  उन्होंने स्मार्ट सिटी टीम से कहा कि जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी है या कुछ समय में पूरी होने वाली है उनमें से रेवेन्यू जनरेट करने वाली परियोजनाओं को चिह्नित करें और उन्हें किस तरह चलाना है इसकी कार्ययोजन बनाएं।चेयरमैन यशोद ने कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन से स्मार्ट गैराज के कार्य की प्रगति पर विस्तार से जानकारी ली और तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार का विघ्न आता है तो अधिकारियों को अवगत कराएं। मुख्य कार्याधिकारी/नगरायुक्त संजय चौहान ने भी परियोजनाओं के सम्बंध में अनेक सुझाव दिए। बैठक में उक्त अधिकारियो के अलावा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश यादव, मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी बी के सिंह, कंपनी सचिव शंकर तायल, डीजीएम सिविल दिनेश कुमार, डीजीएम फाइनेंस मोहित मिश्रा आदि स्मार्ट सिटी के आधिकारियों, अनेक विभागों के अधिशासी अभियंता एवं परियोजना प्रबंधकों के अलावा लोक निर्माण विभाग, आरसीसी, सीएण्डडीएस, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएन, एसडीए, यूपी नेडा, हाइडल एवं यूपीआरएनएसएस आदि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ पहुंचे सरसावा एयरपोर्ट