मंदिर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र-कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर
मंत्री ओपी राजभर ने किया विख्यात सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी मेले का उदघाटन
रिपोर्ट इकबाल खान
इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि यह सिद्धपीठ देश के धार्मिक स्थलों मे से एक धार्मिक स्थल है मंदिर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मान्यता है यहां शीश नवाने वाले श्रद्धालु सर्व सुख संपन्न हो जाते हैं। इन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के विकास और सौन्दर्यकारण के लिए कार्य कर रही है।श्री शाकंभरी देवी के विकास और सौंदर्यकारण के लिय क्षेत्र मे विकास कार्य कर रही है। उद्धघाटन के बाद राज्य मंत्री ओपी राजभर ने सर्व प्रथम बाबा भूरा देव के दर्शन किए उसके बाद मां श्री शाकांभरी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी विधायक मुकेश चौधरी पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी मंदिर व्यवस्थापक आदित्य प्रताप राणा पूर्व विधायक नरेश सैनी भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर महेन्द्र सैनी ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास मुजफराबाद ब्लाक प्रमुख पति योगेश पुंडीर जिला पंचायत सदस्य चोधरी रामू पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप डीसीडीएफ के चेयरमैन सोनेंद्र राणा वरिष्ठ युवा भाजपा नेता बॉबी कर्णवाल साहब सिंह पुंडीर बिट्टू रा जदेव विजय सैनी सुभाष सैनी अमन कौशिक सहित अनेक पार्टी के पदाधिकारी मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ