Ticker

6/recent/ticker-posts

नागल में प्रेस कार्यालय का रिबन काटकर किया गया विधिवत उद्घाटन

 नागल में प्रेस कार्यालय का रिबन काटकर किया गया विधिवत उद्घाटन

मीडिया आमजनता की स्वतंत्र व निष्पक्ष आवाज, लोकतंत्र की है मजबूती-जसवंत सैनी

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल- कस्बे के मुख्य बाजार स्थित डाकखाने के निकट नवनिर्मित सम्राट एडवरटाइजर व प्रेस कार्यालय का रिबन काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संसदीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जसवंत सैनी ने रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को भी मीडिया बखूबी दर्शाती रही है क्योंकि मीडिया आम जनता की निष्पक्ष और स्वतंत्र आवाज़ है जो सभी को सीना दिखाने का कार्य करती है। उन्होंने सोनू सैनी व पत्रकार एसडी गौतम को शुभकामनाएं प्रदान की।  आनंद बत्रा सुमन ने युवा पीढ़ी के लिए बेहतर पत्रकारिता हेतु जरूरी टिप्स देकर शुभाशीष प्रदान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मा. विजेंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रेस कार्यालय का खुलना गौरव की बात है जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्दी हो सकेगा। समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सबसे कम समय अधिक ग्रोथ करने के लिए बधाई दी है। इस अवसर पर सभी आगंतुको को माला पहना व पगड़ी ओढ़कर सम्मानित भी किया गया।ओमवीर सिंह बोकाडिया, थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार, कांग्रेस नेता अशोक सैनी, समाजसेवी जोगेन्द्र सैनी, चेयरमैन मानसिंह सैनी, कपिल डाबर, सतेन्द्र गौतम एडवोकेट, सुशील बौद्ध, बिरमपाल प्रधान, राजकरण प्रधान, सरदार कृपाल सिंह, बिट्टू त्यागी, महात्मा सतीश दास, राकेश पहलवान, डॉ० अनीस खान, अमरीश कुमार, सौरभ त्यागी, संदीप सैनी, संजय सैनी, रामपाल प्रधान, डॉ० सूरज सिंह, इरफान पहलवान, रोहित सरोहा, मुशर्रफ, करीमुद्दीन, बिट्टू सैनी, जयपाल सिंह, संदीप डीलर, पुष्पेन्द्र रविदासिया, सतीश मलिक, रजनीश नौसरान, अशोक कुमार, डॉ० अनुज चौधरी, तनुजा गौतम, ऋतु सैनी, रेशमा मौर्य, अंजु सैनी, रिया सैनी, छवि गौतम, अलका सिंह, लवीश कुमार, प्रवीण सक्सेना, अमरीश खुराना, रोहित नौटियाल, मा. विपिन कुमार, विक्रांत चंवरवंशी व सूरजभान समेत नगर के समस्त पत्रकारबंधु, पुलिसकर्मी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित