Ticker

6/recent/ticker-posts

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया

 असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया

धू-धू कर जल उठे रावण, कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। महानगर की विभिन्न रामलीला कमेटियों के तत्वावधान में महानगर में मुक्ति संग्राम जुलूस निकालकर रावण वध लीला का मंचन किया गया। प्रभु राम द्वारा रावण का वध करते ही बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले धूं-धूं कर जल उठे। इस दौरान की गई आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही।

प्राचीन श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला भवन से मुक्ति संग्राम जुलूस शुरू हुआ। बैंडबाजे जहां धार्मिक गीतों की धुन बजा रहे थे, वहीं दो अलग-अलग हाथियों पर सवार रावण और राम-लक्ष्मण एक-दूसरे पर बाण चला रहे थे। एक रथ पर सीता जी विराजमान थी। मुक्ति संग्राम जुलूस मुख्य बाजारों से होता हुआ देर शाम बेहट बस अड्डा ग्राउंड पहुंचा। जहां रावण वध लीला का मनोहारी मंचन हुआ। रावण का वध होते ही पुतले धूं-धूं कर जल उठे। इस दौरान आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही।  श्री कृष्णा राम नाटक क्लब के तत्वावधान में जुबली पार्क से मुक्ति संग्राम जुलूस निकाला गया। मुख्य बाजारों से होता हुआ जुलूस राजकीय क्रीड़ा स्थल पहुंचा। जहां राम और रावण के बीच भीषण युद्ध के बाद रावण, कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। लीला देखने के लिए भारी भीड़ रही।  श्री आशुतोष मंदिर रामलीला समिति द्वारा गुरुद्वारा रोड पर एलईडी स्क्रीन पर अहिरावण वध और भगवान राम के राज तिलक की लीला दिखाई गई। जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ रही। श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब द्वारा गांधी पार्क, उत्तर रेलवे नाटक क्लब माल गोदाम, आवास विकास कॉलोनी, रेलवे टी-2 कॉलोनी में भी रावण वध लीला का मंचन कर पुतलों का दहन किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन