सहारनपुर के लाल कुणाल त्यागी ने भी भारत की जीत में दिया अपना योगदान
रिपोर्ट-मनोज कश्यप
मंगलवार को कानपुर की ग्रीन पार्क मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट हरा दिया।इसके साथ ही भारत दो टैस्ट मैचों की सीरीज 2/0 से जीत ली। कानपुर में हुआ यह टेस्ट मैच सहारनपुर के लोगों के लिए भी बेहद यादगार रहा। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को ईरानी ट्रॉफी के लिए बुला लिया गया था इसीलिए इस टेस्ट मैच में सहारनपुर के गांव खटोली थाना नागल निवासी मजदूरी करने वाले अनिल त्यागी को भारतीय टीम के पंद्रह सदस्यीय का हिस्सा बनने का मौका मिला। टीम का सदस्य होने के चलते टेस्ट मैच के आखिरी दिन कुणाल त्यागी भारतीय दल की ओर से फील्डिंग करने के लिए भी ग्रीन पार्क के मैदान में उतरे।लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि यह ज़िले के बड़े गर्व की बात है।कुणाल त्यागी बेहद गरीब परिवार से हैं और यूपी अंडर – 23 क्रिकेट टीम से खेलते है।एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम द्वारा की मेहनत अब रंग ला रही है।मोहम्मद अकरम के प्रयास से ज़िले के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं।एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना था कि बड़े हर्ष का विषय है कि कुणाल त्यागी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हैं। निश्चित रूप से इसका श्रेय हमारे चेयरमैन मोहम्मद अकरम हो जाता है।कुणाल त्यागी की सफलता परएसडीसीए उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा, संरक्षक अमर गुप्ता,राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल व जीआईएस सचिव रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, विनय कुमार, अर्जुन चौहान, भावना तोमर, तनवीर, शोएब, सचिन सैनी, पीयूष • राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष, मिरदुल गर्ग, ललित व प्रिंस पटेल आदि ने शुभकामनाएं दी है।
0 टिप्पणियाँ