Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी साहिब मंसूरी की कराएंगे हर सम्भव मदद,खिलाड़ी हमारी और देश की धरोहर हैं-उमर अली खान

 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी साहिब मंसूरी की कराएंगे हर सम्भव मदद,खिलाड़ी हमारी और देश की धरोहर हैं-उमर अली खान

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-यूथ स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया की जानिब से 3rd नेशनल फेडरेशन कप 2024 के सौजन्य से करनाल हरियाणा में होनी वाली खेल कूद प्रतियोगिता में बेहट विधानसभा के गांव मिघनपुर पांजीवाला के साहिब मंसूरी पुत्र नौशाद मंसूरी ने 3000 मीटर नेशनल  वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,उनके नेशनल वर्ग में खेलने और जीतने पर गांव व समाज में खुशी का माहौल है,बिना किसी सुविधा के गरीब परिवार का बच्चा इस मुकाम तक पहुंचता है तो ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इससे पूर्व साहिब मंसूरी के नाम जिला स्तर ,उत्तर प्रदेश स्तर नेशनल स्तर के कई रिकॉर्ड भी इनके नाम है।इसके साथ साथ साहिब मंसूरी 100 से ज्यादा होनहार बच्चों को अपने निर्देशन में ट्रेनिंग भी दे रहे है,कमी है तो सिर्फ सुविधाओं के अभाव की,अगर मौका मिले तो ये खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विधानसभा बेहट,और अपने जिला सहारनपुर का नाम रोशन कर सकता है,साहिब मंसूरी का हौसला अफजाई करने और अपने स्तर से हर संभव मदद का आश्वाशन देने उनके आवास पर मुलाकात करने बेहट से सपा विधायक उमर अली खान उनके घर पर पहुंचे और उनको आश्वासन दिया कि वो अपने स्तर से भी और लखनऊ से सरकार के स्तर पर भी उनकी हर संभव मदद करेंगे और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि इस खिलाड़ी से ज़िले का ही नही बल्कि देश का नाम रोशन हो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित