Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल प्रतियोगिताओं से शारिरिक मानसिक विकास होता है-सविता देवी

खेल प्रतियोगिताओं से शारिरिक मानसिक विकास होता है-सविता देवी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-सविता देवी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से शारिरिक मानसिक विकास होता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

ग्राम चकवाली स्थित अमृत सरोवर तालाब के पास न्याय पंचायत स्तरीय सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर चौहान, संरक्षक पंजाब सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध कुमार,नकुल चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।आयोजक मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक चकवाली, प्रदीप कुमार प्रधानाध्यापक रहे। खेल  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जिसमें 50 मीटर दौड़ में मुंडीखेड़ी ,100 मीटर में आजमपुर की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कबड्डी में सिरसली कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुश्ती में  वजन वर्ग में यूपीएस हरडेकी, यूपीएस चकवाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।100 मीटर की दौड़ में यूपीएस चकवाली की विशाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।रेफरी के रूप में मोहित राणा राकेश पवार रोहित राठी मनोज अमित पवार अनुज रुहेला तथा लेखाकार अश्विनी कुमार , संजय सहदेव रहे। ग्राम प्रधान सविता देवी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से शारिरिक मानसिक विकास होता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान शिक्षक प्रदीप कुमार दीवाना,अमित कुमार,हरशरण सिंह, रानू त्यागी, अजय चौहान, तेजपाल सिंह,संग्राम सिंह,विपिन कुमार,राशिद, सत्यपाल सिंह, अमित चौहान,ओमपाल सिंह,हिमांशी, कविता, आशा शर्मा,कल्पना,योगेश कुमार,शराफत अली, सचिन कुमार, संजय कोषाध्यक्ष व ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक