Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं द्वारा दी गई आहुतियां

 श्री दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं द्वारा दी गई आहुतियां 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

शामली -जलालाबाद -सुबह में पंडित चंद्र मोहन शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक श्री दुर्गा प्रतिमा को स्नान करा, लौंग-इलायची, हलवा, इलायची दाना भोग लगाया गया। नारियल, चुनरी, छत्र चढ़ाया गया। सुबह में मंदिर में हलवा पुरी, चना, इलायची दाना, नारियल, चांदी का छत्र लेकर दर्शन के लिए स्थानीय श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियां दी गई।  

दोपहर बाद क्षेत्र के गांव नागल, गोसगढ, इरशाद पुर माजरा, उमरपुर, इस्माइलपुर, उमरपुर, अलीपुरा, दखौडी जमालपुर, चंदेना माल, अंबेहटा याकूबपुर, अहमदपुर, दुलावा, गंदेवडा, जानीपुर, सोहजनी डेरा, अन्य गांव से ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालु ग्रामीण संकीर्तन करते हुए दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पर लंबी लाइनों में माता रानी के जयकारे लगाते हुए देर रात्रि तक श्रद्धालु दर्शन करते रहे। मंदिर मैदान में जागरण की प्रस्तुति प्रदीप कश्यप, रोबिन वालिया के ग्रुप द्वारा की गई। मां के भजनों से जागरण कलाकार माता रानी का गुणगान करते रहे। पूरी रात्रि श्रद्धालु जागरण में माता रानी के भजनों पर तालियां बजाकर, गुणगान करते रहे। सुबह में प्रदीप कश्यप द्वारा तारा रानी की कथा सुनाई गई। मां दुर्गा की सामूहिक आरती के पश्चात भोग लगाकर हलवे-चने का प्रसाद वितरित किया गया। मेले का आयोजन किया गया। मेले में मिठाई, चाट, खेल खिलौने, झूलों में झूलने के लिए भीड़ रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदेश गर्ग, वंश मित्तल, ईशु सैनी, नितिन विश्वकर्मा, संजीव अग्रवाल, लाला उपेंद्र गुप्ता, लाल बृजमोहन सिंगल, अन्य का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित