पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने पार्षद प्रतिनिधिमंडल के साथ यति नरसिंहानन्द पर हो रासुका की मांग क़ो लेकर एसएसपी क़ो सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
यति नरसिंहानन्द के द्वारा 29 सितंबर को हिंदी भवन गाजियाबाद में पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक बयान से नाराज विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में पार्षदों ओर मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और यति नरसिंहानन्द पर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया टिंकू अरोड़ा ने कहा यति नरसिंहानन्द जैसे व्यक्ति देश और प्रदेश में अशांति फैलाना चाहते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से कहता हु ऐसे लोग जेल में होने चाहिए और इनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए इसके दिए बयान से पूरे देश का अल्पसंख्यक समुदाय आहत है -पार्षद फहाद सलीम,पार्षद अब्दुल खालिक और पार्षद हाजी नूर आलम पार्षद, हाजी गुलशेरने कहा तत्काल ही नरसिंहानन्द के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो प्रदेश सरकार की ढिलाई के कारण ऐसे लोगों रोज समाज में आक्रोश फैलाने वाले बयान देते हैं पार्षद इमरान सैफी , पार्षद नदीम अंसारी ने कहा हमारे पैगंबर के खिलाफ जो यदि नरसिंहानन्द ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है इससे समाज में आक्रोश बढ़ रहा है हमारे देश का संविधान किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं देता किसी भी दूसरे धर्म के बारे में गलत बयान दे या आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करें हम इसकी घोर निंदा करते हैं- इस अवसर पर हाजी शाहनवाज, मोहम्मद मुस्तकीम , सरफराज अंसारी , साकिर खान , गुलफाम , साजिद , इरशाद , यामीन , इस्तकार , मोहम्मद फारूक , राव इस्तकार , मोहम्मद समद, शावेज , मुदस्सिर आदि लोग शामिल रहे!
0 टिप्पणियाँ