आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में खाद केंद्रों पर डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण गेहूं, सरसों व आलू की फसल बोने के लिए किसानों को तत्काल डीएपी खाद की आवश्यकता है। खाद लेने के लिए किसान सहकारी समिति कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। सहकारी समितियों मैं डीएपी खाद न होने से आलू की बुवाई करने वाले किसानों को प्राइवेट खाद दुकानो से महंगे दामो पर खाद लेना पड़ रहा है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।वर्तमान समय में गेहूं, आलू और सरसों की बुवाई का सीजन है, लेकिन डीएपी खाद की भारी कमी किसानों को झेलनी पड़ रही है। खुले बाजार में डीएपी खाद ब्लैक में बढ़े हुए दामों में बेचा जा रहा है। जबकि सरकारी स्तर पर इसकी उचित आपूर्ति नही हो पा रही। चित्रकूट में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसान छोटू खान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकार की घटना की पुनरावृति सहारनपुर जनपद में ना हो ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय कुमार जैन, आदित्य गर्ग,राजेश तायल, मनोज, डीके शर्मा आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ