Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर और पार्षदों ने की विद्युत अधिकारियों से स्मार्ट मीटर को लेकर चर्चा

 विद्युत अधिकारियों ने कहा, स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियां निराधार

महापौर और पार्षदों ने की विद्युत अधिकारियों से स्मार्ट मीटर को लेकर चर्चा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ स्मार्ट मीटर को लेकर सामने आ रही भ्रांतियों को लेकर विचार विमर्श किया और अधिकारियों से वस्तुस्थिति ज्ञात की। विद्युत अधिकारियों ने बताया कि लगाये जा रहे नये स्मार्ट मीटर में जम्पिंग करने आदि की सभी भ्रांतियां निराधार हैं। 

महापौर डॉ. अजय कुमार ने अपने कार्यालय में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार व अधिशासी अभियंता कौशल के साथ स्मार्ट मीटर को लेकर महानगर में लोगों के बीच फैल रही भ्रांतियों के बारें में वस्तु स्थिति ज्ञात की। इस दौरान पार्षद दल के नेता संजय गर्ग, उपसभापति मुकेश गक्खड़़ के अतिरिक्त अनेक पार्षद मौजूद रहे। पार्षदों ने बताया कि आम आदमी इस बात से आशंकित है कि जो नये स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं वे जम्प करते हैं। अधिकारियों का कहना था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है मीटर जम्प नहीं करता। यदि किसी को ऐसी आशंका है तो उसके साथ एक चैक मीटर भी लगाया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि हर घर पर तो यह संभव नहीं है लेकिन बीस-तीस घरों में से किसी एक पर लगाकर शंका को दूर किया जा सकता है।विद्युत अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में जो मीटर बदल कर स्मार्ट मीटर लगाये गए थे फिलहाल उन्हें नहीं बदला जा रहा है, पुराने मीटर ही बदले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऊपर से सीधे तार लाया जायेगा, उसमें बीच में कोई कट नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि बिल जमा न कराने की स्थिति में कनेक्शन कटता है तो बिल जमा होते ही वह तुरंत स्वतः ही चालू हो जायेगा। पार्षदों ने अधिकारियों को बताया कि लोगों की शिकायत है कि बिजली कर्मचारी टैम्पर्ड बताकर मीटर उतार ले जाते हैं और उसके बाद खेल शुरु हो जाता है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जो भी मीटर उतारा जायेगा उसे उपभोक्ता के सामने ही सील किया जायेगा और उपभोक्ता को बुलाकर उसके सामने ही खोला जायेगा। यदि उपभोक्ता नहीं आयेगा तो मीटर खोलने की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी। विद्युत अधिकारियों ने पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग करने की अपील की। महापौर ने कहा कि महानगर में विकास की गति तभी आगे बढे़गी जब हम सब मिलकर एक साथ काम करेंगे। उन्होंने विद्युत अधिकारियों से कहा कि वे विभाग स्तर पर लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा