Ticker

6/recent/ticker-posts

मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम

मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया  घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

 सहारनपुर तीतरो कस्बे मे अभी कुछ देर पहले ही दुख:द हादसा हुआ जहाँ 8 वर्षीय बालक घर पर पटाखे जला रहा था तभी अचानक गले पर पटाखा लगने से वंश घायल हो गया, परिजनों ने अनंन फानन में प्राइवेट चिकित्सा के यहां दिखाया डॉक्टर ने बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला रेफर कर दिया जहा परिजन इलाज के लिए बालक को ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गयी,

 दिपावली के मोके पर यह दुखद घटना घटी जहां लगभग 8 साल के बच्चे की मौत पटाखे की चपेट में आने से हुई,मृतक 8 वर्षीय बालक वंश पुत्र लाला कस्बा तीतरो की है घटना यह घटना परिजनों के लिए एक बड़ा सदमा है और परिवार के बीच कोहराम मच गया है, इस घटना से ऐक बार फिर से पटाखों के खतरों का ध्यान दिलाया है खासकर बच्चों के लिए दीपावली जैसे त्योहारों पर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी की आवश्यकता है, ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया  घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम