Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से सम्पन्न हुआ वार्षिक संत समागम, शिक्षा प्राप्त करने और गंदे कार्यों से दूर होने पर दिया

 धूमधाम से सम्पन्न हुआ वार्षिक संत समागम, शिक्षा प्राप्त करने और गंदे कार्यों से दूर होने पर दिया जोर

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल  -अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन गुरु गद्दी शुक्रताल उन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम कोटा में 29वां वार्षिक संत समागम धूमधाम से आयोजित किया गया। 

सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्रीचरणों में आरती वंदना से किया गया। गुरु गद्दी शुक्रताल से पधारे संत गोवर्धन दास जी महाराज ने संगत को निहाल करते हुए फरमाया कि चौरासी लाख योनियों में भटकते हुए जीव को इंसान रुपी जीवन मिला है जिसे सतगुरु की भजन बंदगी जैसे सतकार्यों में लगाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास स्वामी समनदास जी महाराज के पद चिन्हों पर चलने और गुरु गद्दी शुक्रताल के दर्शन दीदार करने की बात कहते हुए कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज अपनी गद्दी के स्वयं मालिक हैं और वही अपनी कृपा पात्र से सभी कार्य कर रहे हैं, क्योंकि संत हमेशा अजर अमर और अविनाशी होते हैं इसलिए हम सभी को गुरुजी के मार्ग पर चलकर गंदे खान जैसी बुराइयों से दूर होना चाहिए। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीयध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के द्वारा जोड़ी गई करोड़ों संगत जैसे महान उपकार का बहुजन समाज हमेशा ऋणी रहेगा और भीम आर्मी जुल्म को मिटाने और बहन बेटियों के सम्मान के लिए मैदान में आई है और जब जब भी समाज पर कोई विपदा डालने का कुचक्र रचेगा तो उसका जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा, क्योंकि अब बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की औलाद अपना हक लेना जान चुकी है। भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने ओजस्वी विचार रखते हुए कहा कि संतो रहबरो के आशीर्वाद से आज यह धरती पावन और पवित्र हुई है और यही कारण है कि संतों की बदौलत ही यह बड़ा विशाल समागम के रूप में मेला लगा हुआ है। उन्होंने सभी से महापुरुषों की विचारधारा को फैलाने और समाज का साथ देने की बात कहते हुए गुरुजी के प्रचारक बनकर सेवा करने की बात कही। वरिष्ठ समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से समाज हित में सहयोग देने की बात करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की बात कही। समागम में पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने भी नमन करते हुए सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के कारवां को आगे बढ़ाने की बात कही। व्यवस्थापक महात्मा किशन दास ने सभी का आभार जताया। उपाध्यक्षता महात्मा सतपाल दास व संचालन गुरुमेल दरोगा व पत्रकार एसडी गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी, गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, महात्मा प्रेमदास, शिवकुमार खुर्चा, मुनेश प्रधान, रामपाल सिंह गौतम, रामस्वरूप, ईसम दास, बुल्ला शाह, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर, जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम, आसपा जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह, संजीव नौटियाल, विश्वदीप सिंह, मेहर सिंह, नेत्रपाल, चेयरमैन मानसिंह सैनी, गिरधारी प्रधान, अजय प्रधान, लेखराम प्रधान, राहुल राज गौतम, मेहरचंद, डॉ० विशाल मैथानी, बृजेश कुमार, रोहित नौटियाल, विपिन मास्टर, हिमांशु गौतम, संदीप प्रधान, संदीप डीलर, गुरुदास, सोनू टपरी, अनुज रविदासिया, गोविंद सरपंच, विक्रांत चंवरवंशी, अर्जुन दास सूर्यवंशी, रोबिन खुराना, सुषमा दास, प्रो० तनुजा सिंह, डॉ० सोनिया, मीनू गौतम, अलका सिंह, भावना, बबीता सेन, मनीषा व आरती समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे। वही सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक