Ticker

6/recent/ticker-posts

जर्जर तार एवं टूटे हुए विद्युत पोल प्राथमिकता के आधार पर बदलवाएं - सांसद इमरान मसूद

मा0 सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विद्युत समिति की बैठक

 जर्जर तार एवं टूटे हुए विद्युत पोल प्राथमिकता के आधार पर बदलवाएं - सांसद इमरान मसूद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मा0 सांसद सहारनपुर श्री इमरान मसूद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आहूत की गयी। 

बैठक में माननीय सांसद ने बिजली विभाग को वर्ष 2025-26 के बिजनेस प्लान की कार्ययोजना हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से व्यक्तिगत वार्ता कर प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही बिजनेस प्लान 2024-25 को मार्च-अप्रैल तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने निर्देश दिए कि नई कालोनियों में विद्युतीकरण हेतु कार्ययोजना शीघ्र तैयार की जाए। इसके अलावा गांवों तथा नगर क्षेत्र की कालोनियों में जर्जर व लटके तारों एवं टूटे व झुके विद्यतु पोल को शीघ्र बदलने व सही कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत विभाग में आउटसोर्स पर रखे गये कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आमजन को सुविधा मुहैया कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी कार्मिक का शोषण न हो। उन्होने कहा कि शेखपुरा चौकी के विद्युतीकरण संबंधी कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ट्रांसफार्मर का लोड अससमेंट करने, खराब ट्रांसफार्मर बदलने एवं अन्य शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करके आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लो वोल्टेज जैसी समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए।कैराना सांसद इकरा हसन एवं सह अध्यक्ष जिला विद्युत समिति ने नकुड विधानसभा में फीडर संबंधी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बढती आबादी के दृष्टिगत नई कालोनियों एवं मोहल्लों में बिजली कनेक्शन के साथ ही विद्युत पोल एवं तार की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने विद्युत द्वारा होने वाली जनहानि में नियमानुसार समय से मुआवजा दिए जाने की बात कही। आम जन की सुविधा की दृष्टि से आसानी से विद्युत संयोजन प्रदान करने को कहा। विधान परिषद सदस्य श्री शाहनवाज खान ने कहा कि जिन कालोनियों में विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन दिए गये है उनका सर्वे कर आवश्यतानुसार नये विद्युत पोल लगवाए जाएं। उन्होने कहा कि विद्युत दुर्घटना में हुई जनहानि एवं पशुहानि में नियमानुसार समय से मुआवजा दिलाया जाए। उन्होने मुख्य अभियन्ता को जनपद के समस्त जन-प्रतिनिधियों की सूची उनके मोबाइल नं० सहित अपने अधीनस्थ अधिकारियों को प्रेषित करने तथा उन्हें नम्बर अपने मोबाइल में सेव करने की बात कही। माननीय विधायकों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से माननीय सांसद एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।  बैठक में जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य अभियन्ता श्री एस०के० अग्रवाल, श्री एम०के० अहिरवार, विधायक बेहट के प्रतिनिधि श्री फरहान, विधायक सहारनपुर देहात के प्रतिनिधि श्री अब्दुल वाहिद सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।