Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर की साईं क्रिकेट एकेडमी ने जीता मैच, पांच विकेट लेने वाले अरलान को मैन ऑफ द मैच का दिया गया पुरस्कार

सहारनपुर की साईं क्रिकेट एकेडमी ने जीता मैच, पांच विकेट लेने वाले अरलान को मैन ऑफ द मैच का दिया गया पुरस्कार

रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर- एसडीसीए से मान्यता प्राप्त स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रुड़की की एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी और सहारनपुर की साईं क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जीत हासिल करने वाली साईं क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट लेने वाले अरलान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर ने बताया कि मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सहारनपुर की साईं क्रिकेट एकेडमी 39 ओवर में 176 रन पर ऑल आउट हो गई। बैटिंग में किट्टू खेसला ने 72 और विहान ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में अधिराज चौधरी ने चार और हमजा ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रुड़की की टीम 29 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। यश भाटी ने 34 और तनिष्क ने 32 रन का योगदान दिया। साईं क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अरलान ने पांच विकेट लिए जबकि वंश को तीन और विहान को दो विकेट मिले। इस तरह से साईं क्रिकेट एकेडमी ने 31 रन से जीत दर्ज की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष किशोर चौधरी ने अरलान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर वंशपाल और वैभव पवार रहे। 

क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा, कांग्रेस नेता विक्की पूजना, आयोजन समिति सचिव विक्रांत चौधरी विक्की, एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, कोच मोहम्मद सलमान, आमिर कुरेशी, ⁠राकेश टंडन, सचिन सैनी, अक्षय चौहान, ऋषि चौधरी, ⁠अनुज मदनुकी प्रधान, जितेंद्र चौधरी, श्रीकांत चौधरी, रमन तोमर, नीरज कुमार, सुमित कुमार उर्फ ​​चीकू आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन