Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने की नवगठित कार्यकारणी की घोषणा

जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने की नवगठित कार्यकारणी की घोषणा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आज जिला कांग्रेस मुख्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने अपनी नवगठित कार्यकारणी की घोषणा की । 

इस अवसर पर नई टीम की घोषणा करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि नई टीम में युवाओं और अनुभवी कांग्रेसजनों का संतुलन बनाते हुए हमने एक ऐसी टीम का गठन किया है जिसका एक-एक पदाधिकारी जनपद के घर-घर तक कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाने का काम करेगा ।  जिला अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी अपने नेता जननायक श्री राहुल गांधी जी की कार्यशैली का अनुसरण करते हुए जनपद के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचकर, उसकी समस्याओं को जानेंगे और समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। संदीप सिंह राणा ने कहा कि वर्ष 2003 से लगातार प्रवक्ता के पद पर संगठन की सेवा करने वाले गणेश दत्त शर्मा को एक बार पुनः जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है । हरिओम मिश्रा को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।एडवोकेट मनीष त्यागी, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, नितिन शर्मा, प्रीतम सिंह सैनी, दुष्यंत राणा, गौरव सैनी, अशोक जैन, सोनू पठान, विनय राणा, आरिफ खान, फाजिल हसन को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है । जिला महासचिव की जिम्मेदारी रणवीर सिंह बांदुखेड़ी, सचिन कंबोज, अक्षय चौधरी, विजय शर्मा, मेवाराम, इंदौर सिंह, गुलफाम अंसारी, पवन कुमार मौर्य, अजय त्यागी, चंद्रशेखर मित्तल, संजय पवार, मुकेश राज कश्यप, राजपाल सिंह को दी गई है ।जबकि जिला सचिव के पद पर आदेश चौधरी, मुन अजीम गाढ़ा, शाहिद अंसारी, मोहम्मद अली, नसीब खान, राव अखलाक, हरविंदर सिंह, ठाकुर करम सिंह, श्रीमती शाजिया नाज, दिनेश शर्मा, गुलफाम मलिक, राकेश वर्मा, शहबाज अली आजाद, महेंद्र प्रजापति, सैयद मुन शरीम, असगर आलम, वसीम, अमरीश गौतम, मांगेराम शर्मा, अजय गुर्जर, लाल सिंह, करम सिंह, राशिद मलिक, नानू कश्यप, नाथी राम, मेघराज, मनीष राणा, प्रवेश उपाध्याय, श्रीमती रेखा धीमान, विवेक चौधरी, आरिश सिद्दीकी, जुनैद सिद्दीकी, आमिर अंसारी के नामों की घोषणा हुई ।

अपने संबोधन में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि आज जब देश की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान हो चुकी है तब आप सभी पदाधिकारी की जिम्मेदारी और भी अहम हो जाती है । पूर्व जिला अध्यक्षगण मेहरबान आलम, चौधरी मुजफ्फर अली एवं जावेद साबरी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए सभी से जनहित और संगठन हित में कार्य करते रहने की अपील की । प्रदेश सचिव अशोक सैनी एवं पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने भी अपने संबोधन में समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्षगण चौधरी मुजफ्फर अली, चौधरी मेहरबान आलम, जावेद साबरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, मनीष त्यागी, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, गौरव सैनी, विजय शर्मा, विनय राणा, नितिन शर्मा, दुष्यंत राणा, सोनू पठान, गुलशेर अल्वी,  सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, भानु प्रताप सिंह, एस.सी.एस.टी. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुनीश सहगल, महानगर महासचिव अमरदीप जैन, मधु सहगल, शहनाज बेगम, शाजिया नाज़, नसीब खान, अजय त्यागी, गुलफाम अंसारी, इंदौर सिंह, आरिफ खान, रवि राणा, फाजिल हुसैन, अशोक जैन, अजय गुप्ता, शिव कुमार राणा, रणबीर सिंह, पवन मौर्या, प्रदीप राणा, राव अली शेरखान, राव कादिर राणा, संजय पंवार, आदेश चौधरी आदि सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम