Ticker

6/recent/ticker-posts

दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण न हटाया तो होगा जेसीबी से ध्वस्त

दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण न हटाया तो होगा जेसीबी से ध्वस्त

निगम ने निशान लगाकर दी स्थायी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम के अधिकारियों ने हकीकत नगर में स्थायी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकानों के बाहर निशान लगाए और चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उन्होंने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो निगम द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जायेगा। 

गत 18 अक्तूबर को नगरायुक्त के साथ बैठक के दौरान व्यापारियों ने हकीकत नगर में एक पुस्तक भण्डार द्वारा किये गए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। जिस पर नगरायुक्त ने उक्त स्थायी अतिक्रमण को तुरंत ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। आज जब नगर निगम अधिकारी अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में हकीकत नगर में कार्रवाई के लिए पहुंचे तो पाया कि उक्त पुस्तक भण्डार के अलावा अनेक दुकानदारों ने भी सड़क पर स्थायी अतिक्रमण कर रखा है। जिनके कारण नालों का पानी अवरुद्ध हो रहा है। निगम अधिकारियों ने एक दुकानदार द्वारा सड़क के काफी बाहर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया तथा अन्य दुकानदारों द्वारा किये गए स्थायी अतिक्रमण पर भी निशान लगा दिए। कर निर्धारण अधिकारी सुधीर शर्मा ने बताया कि स्थायी अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी गयी है कि यदि उन्होंने इस बीच स्वयं  अतिक्रमण न हटाया तो नगर निगम द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया जायेगा। कार्रवाई के दौरान निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरंग सहित प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अब समय आ गया है सभी व्यापारी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा-हरपाल सिंह वर्मा /अनुज गुप्ता