गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करें-चौहान
स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने किया महाड़ी तालाब और निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
महाड़ी तालाब के निर्माण में धीमी गति मिलने पर स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक बफर पौंड एवं ट्रेंचिंग करने के भी निर्देश दिए, जिससे वर्षा ऋतु में जलभराव समस्या का निदान हो सके। तालाब के मुख्य द्वार पर ग्रेनाइट के कुछ पत्थरों के विरुपित होने पर नाराजगी जतायी तथा उन्हें भी ठीक कराने के निर्देश दिए। सीईओ चौहान ने राकेश सिनेमा रोड से ढमोला को जोड़ने के लिए बनाये जा रहे पुल के निर्माण की प्रगति जानने के लिए पुल पर एप्रोच रिटेनिंग वाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को दीपावली बाद यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाए। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल व परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ