लॉजिस्टिक आफिसर लोहित भारती ने किया सी.एच.सी एन.सी.डी. क्लीनिक सरसावा का औचक निरिक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
एन. सी. डी. प्रकोष्ठ के फाइनेन्स कम लॉजिस्टिक आफिसर लोहित भारती द्वारा सी.एच. सी सरसावा में स्थापित एन.सी.डी. क्लीनिक का औचक निरिक्षण किया गया। एन.सी.डी. प्रयोगशाला में एल0टी0 नदीम अहमद उपस्थित मिले तथा उनके ओपीडी रजिस्टर विस्तारपूर्वक मिलान किया ।इसी क्रम मे लोहित द्वारा स्वय अपने रक्त का नमूना देकर लैब मे मौजूद मशीन से अपनी जांच करवाते हुए परिणाम का अध्ययन किया तथा एल0टी0 नदीम के ओपीडी रजिस्टर से मासिक रिपोर्ट का मिलान किया गया। सी०एच०सी० सरसावा अधीक्षक डाॅ अनुराग चौहान से एन०सी०डी०क्लीनिक के समस्त स्टाफ के कार्य का फीडबैक लिया तथा सम्बंधित समस्त स्टाक रजिस्टर, पेशेंट रजिस्टर तथा अन्य उपकरण की गहनता से जाये की गई। इसी क्रम मे फाइनेन्स मैनेजर श्री लोहित भारती द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के निरिक्षण समस्त सी0एच0सी0 पर निरंतर किये जायेंगे जिसकी सूचना संकलित करते राज्य स्तर पर प्रेषित की जायेगी। इसी मौके पर दीपक धीमान, सूर्यप्रताप, अभिषेक भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ