Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाई गई दिवाली लोगों ने सजाए घर मंदिर

 धूमधाम से मनाई गई दिवाली लोगों ने सजाए घर मंदिर

रिपोर्ट रवि बक्शी

सहारनपुर - दीपो का त्योहार नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोगों ने आज समय से दीपावली पूजन के दौरान लक्ष्मी गणेश जी की पूजा कर घर में सुख शांति की कामना की ।लोगों ने मंदिरों में जाकर माता टेका भगवान की पूजा की। आज गलियों तथा बजारों की शोभा देखते ही बनती थी। छोटे-छोटे बच्चे नए वस्त्र धारण करके आतिशबाजी चला रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी द्वारा "एनीमिया मुक्त सहारनपुर" अभियान का किया गया आग़ाज़