जिलाधिकारी ने मण्डलीय राजस्व लेखपाल प्रशिक्षण का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट - अमान उल्ला खान
निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी प्रशिक्षुओं से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होने कहा कि प्रशिक्षक नियमित तौर पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। इसी के साथ प्रशिक्षु भी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होने उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा। जिलाधिकारी ने अपने प्रशिक्षण को तनावमुक्त रहते हुए पूर्ण लगन एवं निष्ठा से पूरा करें। आपके द्वारा प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान द्वारा ही आमजनों की व्यवहारिक एवं राजस्व संबंधी समस्याओं को हल कर सकेंगे। अपने प्रशिक्षण में नियमितता एवं उपस्थिति जरूर सुनिश्चित कराएं। नियमों एवं अधिनियमों को गंभीरता से पढें।अवगत कराना है कि मण्डलीय राजस्व लेखपाल प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 मंे मंडल के 153 लेखपालों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 153 प्रशिक्षुओं में 91 सहारनपुर, 40 मुजफ्फरनगर एवं 22 शामली के है। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक श्री रमेश यादव सहित प्रशिक्षु लेखपाल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ